स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले में 14 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होंगे कार्यक्रम

धमतरी। राष्ट्रीय स्तर पर हर साल दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की दसवीं वर्षगांठ के तौर मनाया जा रहा है। इस अवसर पर ’’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान जिले में चलाया जाएगा, जिसमें दो अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सुश्री नम्रता गांधी के निर्देशानुसार पर आगामी 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां भी सौंपी है।
स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 में ’स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ के अंतर्गत किए जाने वाले वाले गतिविधियों में तीन मुख्य स्तंभ हैं-स्वच्छता की भागीदारी, सम्पूर्ण स्वच्छता जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाई शामिल है और सफाई मित्र सुरक्षा शिविर। इसके तहत वेस्ट टू बेस्ट आर्ट इवेंट, वॉल पेंटिंग, चिन्हांकित ब्लौक स्पॉट में श्रमदान, स्कूलों में स्वच्छता संबंधी स्लोगन, ग्रीटिंग कार्ड, कविता, नुक्कड़ नाटक, बाजार क्षेत्र में थैला वितरण, वृहद सफाई, टूरिस्ट स्पॉट एवं मंदिरों की सफाई, स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पीपीई वितरण, बेस्ट स्वच्छता कर्मचारियों का सम्मान, सबसे स्वच्छ गणेश पंडाल वालों का सम्मान इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

Leave a Comment

Notifications