रायपुर/ बिलासपुर। वर्ष 2005 में ली गई मुख्य परीक्षा के सातों विषयों की आंसर शीट पीएससी को आरटीआई के तहत देनी होगी। यह कहते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने पीएससी की याचिका निराकृत कर दी है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार याचिकाकर्ता आरटीआई में आंसर शीट हासिल करने की पात्रता रखता है।
एएसओ और प्रयोगशाला सहायक की भर्ती परीक्षा स्थगित
Hamar Dhamtari
दावा-आपत्ति 17 अक्टूबर तक
Hamar Dhamtari
सिविल अस्पताल नगरी में लगा निःशुल्क दन्त प्रत्यारोपण शिविर
Hamar Dhamtari