हाईकोर्ट ने दिए पीएससी को मुख्य परीक्षा 2005 की सभी आंसर शीट देने के निर्देश

रायपुर/ बिलासपुर। वर्ष 2005 में ली गई मुख्य परीक्षा के सातों विषयों की आंसर शीट पीएससी को आरटीआई के तहत देनी होगी। यह कहते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस बीडी गुरु की सिंगल बेंच ने पीएससी की याचिका निराकृत कर दी है. कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के अनुसार याचिकाकर्ता आरटीआई में आंसर शीट हासिल करने की पात्रता रखता है।

Leave a Comment

Notifications