स्वच्छ भारत मिशन 2024 : नगर पंचायत मगरलोड में कार्यालय की साफ सफाई कर स्वच्छता की ली गई शपथ

धमतरी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत् जिले में अनेक कार्यक्रम एवं गतिविधियां संचालित की जा रहीं हैं। इसमें साफ सफाई, दीवार लेखन, पोस्टर इत्यादि के जरिए स्वछता का संदेश लोगों को दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज स्वच्छता ही सेवा एवं साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत नगर पंचायत मगरलोड में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें कार्यालय की सफाई की गई एव स्वच्छता की शपथ लिया गया एवं डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष,मुख्य नगरपालिका अधिकारी, कर्मचारीगण एवं आम नागरिक सम्मिलित हुए।

Leave a Comment

Notifications