धमतरी। बिरगुड़ी चौक के पास अवैध रुप से शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 25 गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जब्त किया है जिसकी कीमत 3000 रूपये बताई जा रही है। साथ ही शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर से सूचना मिली कि बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास दो व्यक्ति मोटर साइकिल में अवैध शराब बिक्री हेतु परिवहन कर ले जा रहे हैं। सूचना पर सिहावा पुलिस ने बिरगुड़ी चौक सिहावा के पास दो आरोपियों लक्ष्मीनारायण मंडावी एवं उमेश कुमार मरकाम गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के पास से 25 गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिहावा में अप.क्र. 35/25 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई ।