कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर के विरोध में 9 अगस्त से धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दिया है। जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे। जूनियर डॉक्टरों और ममता सरकार के बीच चल रही बातचीत सफल रही है। पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स मोर्चा ने कल अपनी हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर 41 दिन बाद शनिवार से काम पर पर वापस लौटेंगे।