धमतरी। जिले में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा में 2 लोगों की जान चली गई। दरअसल भखारा क्षेत्र के कोलियारी मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार चलती ट्रक में घुस गई। हादसे में कार सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बोरझरा के रहने वाले धर्मेंद्र साहू (22 वर्ष) और लिकेश साहू (17 वर्ष) रायपुर स्थित रिश्तेदार के घर से वापस बोरझरा लौट रहे थे। इसी दौरान वे भखारा में कोलियारी मोड़ के पास ओवरटेक करने के चक्कर में कार चलती ट्रक में घुस गई। हादसे में दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।