धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी के भटगांव ग्राम जुआं के नाम से बदनाम होता जा रहा है ये जगह जुआरी ग्रुप की पसंदीदा जगह बनती जा रही है कारण है भागने के लिए चारो दिशाओं से रास्ता का होना है पुलिस बिना सटीक मुखबिरी के यहां जुआरी पकड़ना मुश्किल है हालाकि रूद्री पुलिस और सायबर ने यहां कई बार बड़े फिल्ड का भांडा फोड़ किया है।
लेकिन नए एसपी के सख्त निर्देशों के बावजूद कई आदतन जुआरी फिर से इन जंगलों में जंगली जुआं खेल खिला रहे है जिसमे मुख्य भूमिका एक छोटे कद काठी के जुआरियों के ऊपर डाल कई धमतरी के प्रमुख जुआरी कंधे का स्तेमाल कर जुआं का फिल्ड फिर से चालू कर दिए है मुख्य का पुलिस का बड़े केसों में व्यस्त रहने के कारण हो सकता है।
ये छोटा मुखिया दिखने मात्र में छोटा रिचार्ज है लेकिन फुल टाइम जुआरी नेटवर्क देने में कोई कमी नहीं है इसका लिंक भी बाहर के जुआरियों से तगड़ा है पुलिस इसे पहले भी पकड़ कर बच्चा समझ कर छोड़ चुकी है लेकिन ये 4 फुटिया बच्चा नहीं पूर्ण बालिक हुआ है। कार में एक पूर्व जुआरी नेता का जुआरियों को जुआं अड्डे तक ले जाने की भी चर्चा आम है जिसका रूद्री थाने में पहले भी जुआरी कारनामा चर्चित हो चुका है जो केरेगांव के जंगल में भी धरा गया था।