धमतरी। जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु सोमवार को डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में विकासखण्ड स्तर पर संकुल समन्वयकों और प्राचार्यों की बैठक आहूत की गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में अर्द्धवार्षिक परीक्षा कक्षा पहली से 12 वीं तक शत्-प्रतिशत परीक्षा परिणाम, मेरिट लिस्ट में संभावित विद्यार्थियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही परीक्षा पे चर्चा की शालावार प्रविष्टि, अपार आईडी पूर्ण-अपूर्ण की जानकारी, एनएमएमएसई परीक्षा हेतु फॉर्म भरने की तैयारी, संकुल समन्वयकों द्वारा की जा रही स्कूलों की मॉनिटरिंग एवं विनोबा एप्प में प्रविष्टि, कक्षा पहली से पांचवीं तक एफएलएन अंतर्गत मिडलाइन सर्वे आंकलन, आगामी केन्द्रीयकृत परीक्षा पांचवीं एवं आठवीं हेतु संकुल स्तर पर कराए जा रहे आवश्यक तैयारी और तम्बाकू निषेध सर्टिफिकेट अपलोड किए गए स्कूलों की जानकारी इत्यादि की समीक्षा की गई।
गौरतलब है कि 7 जनवरी को विकासखण्ड कुरूद के तहत सेजेस कुरूद में सुबह 10.30 से दोपहर एक बजे तक और विकासखण्ड मगरलोड अंतर्गत सेजेस मगरलोड में दोपहर दो बजे से बैठक आयोजित की जाएगी। इसी तरह 8 जनवरी को दोपहर 12 बजे से नगरी विकासखण्ड के तहत सेजेस नगरी में बैठक आहूत की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त बैठकों में संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
25 जनवरी को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस‘ का होगा आयोजन
Hamar Dhamtari
Dhamtari : जिले के स्कूलों में दिया जा रहा कैरियर काउंसलिंग
Hamar Dhamtari