Dhamtari :शिशु संरक्षण माह 21 जनवरी से 21 फरवरी तक

कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला टीकाकरण कार्यबल की बैठक में दिए आवश्यक निर्देश

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला टीकाकरण कार्यबल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नियमित टीकाकरण, ए.एफ.पी., मीजल्स एवं व्हीपीडी सर्वेलेंस रिपोर्ट की उपलब्धि, शिशु संरक्षण माह इत्यादि की समीक्षा की। बैठक में आगामी 21 जनवरी से 21 फरवरी तक आयोजित शिशु संरक्षण माह की तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.कौशिक ने बताया कि शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सूक्ष्म कार्ययोजना बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शिशु संरक्षण माह वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है। यह 10 सत्रों में आयोजित किया जाता है। शिशु संरक्षण माह के दौरान 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चां को विटामिन ए का सिरप पिलाया जाता है तथा 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाता है। उन्होंने बताया कि जिले में 9 माह से 5 वर्ष तक के 75 हजार 882 बच्चों को विटामिन ए सिरप एवं 6 माह से 5 वर्ष तक के 80 हजार 345 बच्चों को आयरन सिरप पिलाया जाएगा। शिशु संरक्षण माह के दौरान छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण, गर्भवती माताओं की जांच, कुपोषित बच्चों की पहचान एवं एनआरसी में रिफरल बच्चों का जिन किया जाता है।

Leave a Comment

Notifications