स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में होगा आयोजन
धमतरी। सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत 8 जनवरी को स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में दोपहर 3 बजे स्वामित्व कार्ड, आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा जिले के प्रभारी मंत्री टंकराम वर्मा द्वारा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, सांसद लोकसभा क्षेत्र कांकेर भोजराज नाग, छ.ग.राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद, विधायक कुरूद अजय चन्द्राकर, विधायक धमतरी ओंकार साहू, विधायक सिहावा अंबिका मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी उपस्थित रहेंगे।