धमतरी। महुआ एवं देशी प्लेन शराब बिक्री कर रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 4 लीटर महुआ और दूसरे आरोपी से 13 पौवा प्लेन शराब जब्त किया है। आरोपियों के विरुद्ध 34(1)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली कि हाथादहरा नाला, कुसुमपुर के किनारे बोतलबाहरा में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहे है। सूचना पर मगरलोड पुलिस ने हाथादहरा नाला कुसुमपुर के किनारे प्रम बोतलबाहरा के पास अवैध रूप से शराब बिक्री करते हरिश यादव को पकड़ा। आरोपी के पास से 4 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया. जिसकी कीमत 600 रुपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 350 रुपये भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 34(1)आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।
इसी प्रकार धमतरी पुलिस,थाना मगरलोड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम भरदा में शंतानु साहू अपने मकान आंगन परछी में अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने तत्काल रेड कार्यवाही कर आरोपी को अवैध रूप से शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 13 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत 1300 रुपये बताई जा रही है। साथ ही बिक्री रकम 200 रुपये भी जब्त किया हाय। आरोपी के विरुद्ध थाना मगरलोड में धारा 34(1) आब एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई ।