नगरीय निकाय निर्वाचन 2025: रोहित कुमार होंगे धमतरी जिले के लिए व्यय प्रेक्षक

धमतरी …. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा धमतरी जिले में नगरीय निकाय  और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए  रोहित कुमार को व्यय  प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। श्री साहू  से स्थानीय रत्नाबांधा स्थित लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह के कक्ष क्रमांक 2 में कार्यालयीन समय पर मुलाकात की जा सकती है। इसके अलावा व्यय प्रेक्षक के मोबाईल नंबर 79743- 77679 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  नम्रता गांधी द्वारा जिला स्तर पर सहायक संचालक कौशल विकास  डॉ.शैलेन्द्र गुप्ता को प्रेक्षक का लाइजनिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। लाइजनिंग अधिकारी का मोबाईल नंबर 99933- 50362 है।

Leave a Comment

Notifications