धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। मुख्य मंत्री विष्णु देव साय का आज धमतरी में रोड शो कार्यक्रम संपन्न हुआ, सीएम हेलीकॉप्टर द्वारा पुलिस लाईन हेलीपैड पहुंचे, वहां से बाई रोड रत्ना बांधा होते हुए शहर के ह्रदय स्थल घड़ी चौक से विंध्यवासिनी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। जहां से भी उनका काफिला निकाला। इस दौरान विभिन्न समाज के लोग द्वारा उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही इस भव्य रोड शो से महापौर प्रत्याशी जगदीश रामू दोहरा सहित 40 वार्ड के पार्षद प्रत्याशी के जीत के लिए जनता जनार्दन से जनमत की अपील की ओर शहर के विकास में हर अंतिम जन का सहयोग मांगा ।
मिडिया के नक्सल आपरेशन के सवालों पर मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने अपने वरिष्ठों देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संकल्प की सहराना की, की 2026 तक नक्सल वाद का नामो निशान मिटा देंगे ऐसा संकल्प है जो पूरा होगा और देश के हर कोने में सिर्फ विकास विकास ही दिखाई देगा क्योंकि ये मोदी का वादा है।