Dhamtari: नगरीय निकाय निर्वाचन 2025, मतदान सामग्री का वितरण 10 फरवरी को

धमतरी ….नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आगामी 11 फरवरी को  मतदान होगा। इसके लिए  10 फरवरी को सुबह 7 बजे से मतदान सामग्री का वितरण नगरीय निकायों के स्ट्रांग रूम से किया जाएगा। धमतरी के बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मंगल भवन कुरूद, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगरलोड, बी एस गौर आत्मानंद स्कूल भखारा, संस्कृतिक भवन आमदी और डाईट कॉलेज नगरी में सुबह 7 बजे से सामग्री वितरित की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी ने मतदान सामग्री तथा मतदान दल में लगे अधिकारी, कर्मचारियों को नियत समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।

Leave a Comment

Notifications