धमतरी रिसाई पारा बूथ में भाजपा कार्यकर्ता युवती के साथ बदसुलूकी और धक्का मुक्की

Oplus_131072

धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज धमतरी में महापौर और 40 वार्डो के प्रत्याशियों के लिए मतदान होना है वही रिसाइ पारा में भी मतदान चल रहा है लेकिन इसी बीच तब हंगामा मच गया ,,जब एक युवती के साथ कुछ लोगो और एक युवक द्वारा धक्का मुक्की और बदसुलूकी की घटना घट गई बाद सुरक्षा बलो के समझने पर विवाद शांत हो गया

मामला रिसाईं पारा के मुनिस्पल स्कूल में चल रहे मतदान केंद्र के बाहर का है जब एक युवती जो हालाकि भाजपा की कार्यकर्ता है लेकिन उसकी मां गारमेंट कर्मचारी है जिनका घर मुनिस्पल स्कूल के अंदर है जहां ये लड़की अपने घर जा रही थी तो एक युवक ने उसे ये कहकर विवाद किया की तुम बार बार आना-जाना कर रही है तो लड़की ने कहा मैं मतदान केंद्र नही जा रही पीछे मेरा घर है वहां जा रही ही और अगर अंदर आने जाने का रास्ता एक ही है तो मेरी क्या गलती लेकिन युवक नही माना और अनाप शनाप बोलने लगा जिससे विवाद बड़ गया और झगड़े का मौहोल बन गया  जिसे सुरक्षा जवानों ने शांत कराया
बाद में भाजपा महापौर प्रत्याशी रामू से मिडिया ने बात की तो उन्होंने कहा जो भी दोषी है शिकायत की जाएगी ।

Leave a Comment

Notifications