राजिम कुंभ कल्प में पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार 21फरवरी से

Oplus_131072

राजिमराजिम कुंभ कल्प मेला में 21 फरवरी से विराट संत-समागम का उद्घाटन होगा। संत समागम स्थल पर साधु-संतों, महामंडलेश्वरों, आचार्य महात्माओं के लिए विशाल डोम, स्विस कॉटेज, कुटिया तथा यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है, 

संत समागम परिसर में इस बार गुरुशरण महाराज ‘‘पंडोखर सरकार’’ का दिव्य दरबार भी लगेगा। बताया गया कि महाराज जी का 21 से 25 फरवरी तक दिव्य दरबार लगेगा। 

Leave a Comment

Notifications