धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में गंगरेल बांध में शिकार के प्रयास में एक तेंदुए की डूबने से मौत हो गई। वन विभाग को तेंदुए का शव बांध के तट से करीब 200 मीटर की दूरी पर मिला। तेंदुआ डेढ़ साल का था। वन विभाग की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान बांध के किनारे स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। तेंदुए के शव को बाहर निकालने के बाद सोरिद में पोस्टमार्टम किया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि शिकार के प्रयास में तेंदुआ गंगरेल बांध में काफी अंदर तक चला, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद विभागीय नियमों के अनुसार तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
