त्यौहारों को ऐसे मनाएं कि दूसरों की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे – कलेक्टर अबिनाश मिश्रा

धमतरी। रामनवमी को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि त्यौहारों को ऐसे मनाएं कि दूसरों की धार्मिक भावना को ठेस न पहुंचे या दूसरो को परेशानी न हो। उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि तेज आवाज वाले डीजे या साउंड सिस्टम का प्रयोग रैली में नहीं किया जायेगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में उपस्थिति विभिन्न सामाजिक संगठनों व समाज प्रमुखों से से शांति और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की। इसके साथ ही जुलूस, सभाए, शोभायात्रा, जनसमुदाय एकत्रीकरण की सूचना संबंधित अधिकारी से अनिवार्य रूप से लेने कहा। उन्होंने सड़क पर किसी भी स्थिति में जाम ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अवांछनीय गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल द्वारा किसी भी तरह की अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आयोजन समिति को व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए वालेंटियरों की भी नियुक्ति करने कहा। शांति समिति की बैठक में पर्व के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश की भी जानकारी दी गयी। बैठक में बताया गया कि सभी जुलूस पूर्व निर्धारित मार्ग और समय के अनुसार ही संचालित किए जाएंगे। शस्त्रों का प्रदर्शन पूरी तरह वर्जित रहेगा। जुलूस की पूरी वीडियोग्राफी कराई जाएगी, ताकि किसी भी अप्रिय घटना की जांच में सहूलियत हो. सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी भ्रामक व भड़काऊ सामग्री को फैलने से रोका जा सके। किसी भी समुदाय विशेष के खिलाफ अभद्र या भड़काऊ टिप्पणियां करने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। बैठक में मौजूद अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों ने भी समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने की प्रतिबद्धता जताई।

Leave a Comment

Notifications