महिलाओं के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन

Oplus_131072

मनीष सरवैया@महासमुंद…. महिला उद्यमिता विकास प्रशिक्षण आस्था वेलफेयर सोसाइटी महासमुंद द्वारा महिलाओं को उद्यमिता विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को उधम कौशल वित्त पोषण और प्रबंधन के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई जिसमें उन्हें नए व्यवसाय शुरू करने व सफल उद्यमी बनने के लिए ज्ञान कौशल विकसित करने में मदद मिल सके इस्माइल खान द्वारा उद्यमिता के उद्देश्य ,नवाचार और विकास को बढ़ावा देना ,बेरोजगारी को कम करना, सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के विषय में बतलाया सुनीता चंद्राकर द्वारा उद्यमिता प्रशिक्षण के लाभ बतलाते हुए महिलाओं को आर्थिक लाभ व समाज में योगदान की भूमिका पर प्रकाश डाला उत्तरा विधानी द्वारा औपचारिक, गैरपचारिक ,ऑन द जॉब ,ऑनलाइन प्रशिक्षण के महत्व को बतलाया शबनम धनवानी द्वारा उद्यमिता विकास कौशल कार्यक्रम सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग की जानकारी व शासन से मिलने वाले लाभ को अवगत कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री विपिन मोहती प्रतिभा गिरी, शोभा शबनम आबिदा,चंचल तुषार कुंबज , भान ,ममता आरती लीना ,रागिनी अदिति एकता कौशिक व महिलाओं ने भागीदारी दी

Leave a Comment

Notifications