Dhamtari : मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना सिविल लाईन रूद्री में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुलशन कुमार साहू ने 28 मार्च को थाना रुद्री में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26मार्च की रात्रि 12:00 बजे ग्राम बोरिदखुर्द साहू पारा सुनील किराना स्टोर के सामने में कोई अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा जान से मारने की नियत से मारपीट किया है जिससे प्रार्थी के भाई मितेश कुमार साहू को सिर, आंख, नाक, मुंह एवं गाल जबड़ा में गंभीर चोट पहुंचाया है। लिखित आवेदन पर अपराध धारा 109 (1).3 (5) बीएनएस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

थाना रूद्री द्वारा तत्काल विवेचना में लेकर प्रकरण में गवाहों के कथन एवं मुखबिर के सूचना के आधार पर आरोपीगण गोपेश दास मानिकपुरी पिता रमेश दास मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष एवं प्रदीप कुमार सिन्हा पिता चोला राम सिन्हा उम्र 29 वर्ष साकिन बोरिदखुर्द सिन्हा पारा थाना सिविल लाईन रूद्री, जिला धमतरी (छ०ग०) को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Notifications