Dhamtari: स्व सहायता समूहों को आजीविका से जोड़ने की कवायद

विभागीय अभिसरण के लिए लखपति दीदी शिविरों का आयोजन
धमतरी ….  जिले में महिला स्व सहायता समूहों को विभिन्न विभागों की शासकीय योजनाओं से अभिसरण के माध्यम से रोजगारमूलक गतिविधियों से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ’’बिहान’’ के तहत जिले के महिला संकुल संगठनों के चिन्हांकित स्वसहायता समूहों के लिए लखपति दीदी शिविर सह कार्यशालाओं का आयोजन शुरू हो गया है। 29 अप्रैल तक जिले में 17 ऐसी शिविर सह कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इन शिविरों में महिला समूह के सदस्यों को स्थानीय परिस्थितियां और संसाधनों के हिसाब से रोजगारमूलक गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। कार्यशालाओं में आजीविका से संबंधित शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी बताया जाएगा। शिविर में रोजगारमूलक कामों के लिए ऋण लेने में सहायता भी की जाएगी। इन शिविरों में जनपद पंचायतों के सीईओ, आजीविका मिशन से जुड़े अधिकारी, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, उद्योग, वन, नरेगा, आदिवासी विकास, अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग, लाईवलीहुड कॉलेज के साथ-साथ आरसेटी और बैंकों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

Notifications