धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशा अनुरूप समूचे प्रदेश में सुशासन तिहार का आयोजन कर आमजन से उनकी समस्या-शिकायतों और मांगों को दूर करने पहले चरण में आवेदन लिये गये है। ’“सुशासन तिहार” 2025’ अब अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है। नगर निगम क्षेत्र के रिसाईपारा वार्ड निवासी मोहम्मद दानिश खान, सोरिदवार्ड निवासी दीपाजलि चंद्रवंशी ने बताया कि हाल ही में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सुशासन तिहार चलाया गया था, जिसमें उन्होंने जन्म प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दिया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज जन्म प्रमाण पत्र बन गया है और महापौर रामू रोहरा ने आज उन्हें जन्म प्रमाण पत्र प्रदान किया है।
अधिकारियों ने बताया कि सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर गुणवत्तापूर्ण त्वरित कार्यवाही की जा रही है। आज बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र बनाकर उनके पालकों को प्रदान किया गया है। जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त कर मोहम्मद दानिश खान और दीपांजलि चंद्रवंशी ने कहा कि प्रदेश की साय सरकार लोगों के हितों के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय के सुशासन में जन्म प्रमाण पत्र 3 दिनों में ही मिल गया है। अब वे इस जन्म प्रमाण पत्र का उपयोग बच्चों की शिक्षा सहित अन्य सरकारी कार्यो में कर सकते है।
श्रम विभाग की योजनाओं का लाभ प्रदान करने धमतरी निवासी भुनेश्वर पटेल द्वारा श्रम पंजीयन कार्ड बनाये जाने मांग की गयी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा पंजीयन कर दिया गया है। वहीं श्रीमती चंपा बाई यादव ने मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजनांतर्गत आवेदन किया गया था आवेदिका द्वारा प्रस्तुत आवेदन का जांच उपरांत आवेदन स्वीकृत कर लाभान्वित किये जाने हेतु कार्यवाही की गयी है। शीघ्र ही आवेदिका के खाते में राशि हस्तांतरित की जावेगी। आवेदन स्वीकृत होने पर चंपाबाई ने कहा कि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति स्वीकृत करने से उसके बच्चे की पढ़ाई अब आसानी से पूरी हो सकेगी। पहले बच्चे की फीस, गणवेश, पुस्तक आदि के लिए चिंता रहती थी। लेकिन अब साय सरकार ने हमारी सारी चिंतायें दूर कर दी है, यही सुशासन है।
वहीं अध्यक्ष चंद्राकर समाज श्री रमेश चंद्राकर ने नवीन ऋण पुस्तिका हेतु आवेदन दिया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार धमतरी द्वारा एक ही दिन में नई ऋण पुस्तिका प्रदान कर दी। श्री चंद्राकर ने ऋण पुस्तिका प्राप्त होने पर साय सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि साय सरकार में अब काम साय-साय होने लगे है। वहीं नगर निगम धमतरी क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीकांत सोनी, हामिम खान, देवेंद्र, पवन कुमार साहू, गोलू ढीमर, टिकेश सोना सहित कोस्टापारा वार्ड के लोगों के वार्ड की साफ-सफाई हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर निगम ने तत्काल वार्ड की साफ-सफाई करायी। वार्ड की सफाई होने पर वार्डवासियों ने साय सरकार को धन्यवाद दिया।