धमतरी…. राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आगामी 24 अप्रैल को आहूत की गई है। बैठक में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख सुधार, फॉर्मर रजिस्ट्री, स्वामित्व योजना, भू-राजस्व वसूली, नजूल भू-भाटक वसूली, आरबीसी 6-4 के तहत प्रकरण, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, आधार सीडिंग, नक्शा बटांकन, भू-अर्जन, भू-आबंटन, भूमि व्यवस्थापन, नजूल पट्टों का नवीनीकरण, गिरदावरी, जियो रिफ्रेंसिंग सर्वे के प्रकरणों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री जनदर्शन, जनशिकायत पोर्टल, प्रधानमंत्री पोर्टल, कलेक्टर जनदर्शन से लेकर राजस्व पखवाड़े में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की भी समीक्षा होगी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने सभी राजस्व अधिकारियों को एजेंण्डा अनुसार जानकारी सहित अनिवार्यतः बैठक में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए हैं।
