Dhamtari : सुशासन तिहार 2025, आवेदकों को मिला श्रम पंजीयन कार्ड

धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन से प्रदेशवासियों का विश्वास मजबूत हुआ है। इसी विश्वास और आस के साथ लोग बड़ी संख्या में सुशासन तिहार में अपनी समस्या-शिकायतों क़ो शासन-प्रशासन के सामने रखा।

श्रम पदाधिकारी धमतरी ने सुशासन तिहार में अपना आवेदन देने वाले 4 हितग्राहियों श्री लोकेश्वर, रामहीन बाई और दसरी बाई ग्राम रींवागहन, विजय कुमार ग्राम जालमपुर वार्ड द्वारा शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के लाभ प्राप्त किये जाने हेतु श्रम पंजीयन कार्ड बनाये जाने मांग की गयी थी, जिस पर कार्यवाही करते हुए श्रम विभाग द्वारा जाँच कर तत्काल पंजीयन किया गया है। साथ ही उन्हें श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं और पात्रता संबंधी जानकारी भी दी गई, जिससे वे योजनाओं का लाभ ले सकें।
श्रम विभाग द्वारा महतारी जतन, छात्रवृत्ति, नोनी सशक्तिकरण, मृत्यु पर परिवार को सहायता, सियान योजना, पेंशन योजना, साइकिल, सिलाई मशीन तथा अन्य उपकरण प्रदान करने से संबंधित अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। श्रमिक पंजीयन कराकर पात्र हितग्राही इनका लाभ ले सकते हैं। सुशासन तिहार के इस आयोजन के लिए वे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहते है कि श्रमिक कार्ड बनने से अब उन्हें श्रम विभाग से जुड़ी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।

Leave a Comment

Notifications