Dhamtari : सुशासन तिहार, रांवा और जी जामगांव में समाधान शिविर का आयोजन

धमतरी। सुशासन तिहार के तहत आज धमतरी विकासखंड के रांवा और कुरूद के ग्राम पंचायत जी-जामगांव में समाधान शिविर आयोजित किया गया। जी जामगांव में आयोजित सुशासन तिहार में मिले कुल 5 हजार 495 आवेदनों पर की गयी कार्यवाही के संबंध में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इनमें मांग संबंधी 5 हजार 417 और शिकायत संबंधी 78 हैं। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनांतर्गत क्षेत्र की गर्भवती माताओं की गोद भराई की गई। साथ ही बच्चों को सुपोषण किट का वितरण भी किया गया। शिविर में जी जामगांव क्लस्टर में कुल 10 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण शामिल हुए। इनमें जी जामगांव, अंवरी मूरा, गणेशपुर, मडे़ली, सरबदा, कचना, नवागांव क०, भैंसंबोड, जरवायडीह शामिल हैं।

समाधान शिविर में जिला पंचायत उपाध्यक्ष गौकरण साहू, जिला पंचायत सदस्य कुलेश्वरी गायकवाड, जनपद पंचायत कुरूद अध्यक्ष गीतेश्वरी साहू, सभापति चन्द्रशेखर साहू, सिंधु बैस, सहित लोकेश कुमार साहू, ललिता भतपहरी, गंगा साहू, नारायण गिरी गोस्वामी, उपस्थित रहे। इसके अलावा जीजामगांव क्लस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के सरपंच भी समाधान शिविर में उपस्थित रहे।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत रावां मे आयोजित समाधान शिविर में कुल 9260 मांग एवं 155 शिकायत सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए थे जिनके निराकरण के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। शिविर में विधायक विधानसभा धमतरी ओंकार साहू , अध्यक्ष छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग नेहरू निषाद , अंगिरा ध्रुव अध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, केशव साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी, कविता योगेश बाबर सदस्य जिला पंचायत धमतरी, धनेश्वरी साहू सदस्य जिला पंचायत धमतरी, देवहुती साहू, भारती चन्द्रहास साहू, अग्रवाल साहू एवं कीर्तन मीनपाल सदस्य जनपद पंचायत धमतरी, ज्ञानिक राम साहू सरपंच ग्राम पंचायत रावां एवं 13 ग्राम पंचायतो के सरपंच उपस्थित रहे। कलस्टर में ग्राम पंचायत अमलीडीह, अर्जुनी, बागतराई, भानपुरी, देमार, खपरी, कुर्रा, मड़ईभाठा, परेवाडीह, पीपरछेड़ी दे., रावां, तरसीवां, तेलीनसत्ती कुल 13 ग्राम पंचायत को शामिल किया गया।

समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों महोदय द्वारा सभी स्टालो का निरीक्षण किया गया एवं सभी विभागीय अधिकारियो से प्राप्त मांग एव शिकायतो के निराकरण के संबंध में जानकारी ली गई।

समाधान शिविर में सभी विभाग प्रमुख द्वारा प्राप्त मांग एवं शिकायतों का जानकारी ग्रामीणो को दिया गया. जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिती में विभिन्न प्रकार के विभागीय योजनओं से संबंधित स्वीकृति आदेश एवं सामग्री का वितरण किया गया. जिसमे 47 हितग्राहियो को पेशन स्वीकृति आदेश, 11 हितग्राहियो को आवास की चाबी, 07 हितग्राहियो को नवीन राशन कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 03 हितग्राहियो को गोद भराई, 3 अन्नप्रासन्न हितग्राही एवं 4 हितग्राहियो को सुपोषण किट वितरण, 07 हितग्राहियो को किसान किताब 06 हितग्राहियों को बैगन का पौधा, 05 विद्यार्थियों गणवेश वितरण, आयुष्मान वय वंदन कार्ड 05 हितग्राहियों को वितरण किया गया है। वही 124 हितग्राहियों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं औषधि वितरण किया गया। परिवहन विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों का लारनिंग लाईसेंस और 06 चरवाहो को मानदेय राशि वितरण किया गया।

Leave a Comment

Notifications