यातायात पुलिस ने बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान धमतरी में प्रशिक्षणरत 27 हितग्राहियों को यातायात नियमों की दी जानकारी

Oplus_131072
धमतरी…. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धमतरी पुलिस यातायात स्टॉफ द्वारा सड़क सुरक्षा को बढावा देने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य को लेकर निरंतर यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में यातायात प्रभारी उनि.खेमराज साहू के द्वारा आज  बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बड़ौदा आरसेटी) में जहाँ पर 27 हितग्राही प्रशिक्षणार्थी जो कि दिनांक 28. 04.2025 से 27.05.2025 तक एल.एम.व्ही ऑनर ड्राइवर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है, वहाँ उपस्थित होकर हितग्राही प्रशिक्षणार्थियों को यातायात नियमों हेलमेट पहनने की अनिवार्यता,सीट बेल्ट का उपयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नही करने,गति सीमा का पालन,नशे में वाहन न चलाने, मालयान वाहनों में यात्रा नही करने, बीमा, लायसेंस की अनिवार्यता आदि नियमों के संबंध में जानकारी देते हुए सड़क दुर्घटना के कारणों से अवगत कराया गया। साथ ही, प्रशिक्षण संबंधित प्रमाण पत्र वितरण कर हितग्राही प्रशिक्षणार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ बड़ौदा आरसेटी परिसर में वृक्षारोपण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में बड़ौदा आरसेटी के निदेशक, 27 प्रशिक्षणरत हितग्राही एवं यातायात से प्रआर. जितेन्द्र कृदत्त, डीएसएफ मनोज मानिकपुरी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications