mahasamund : अछोली से भोरिंग पूरा सड़क मिट्टी – मिट्टी वाहन चालकों चलने में परेशानी, पाइप ठेकेदार द्वारा कछुआ गति पर कठोर कार्रवाई की मांग : अशवंत तुषार साहू

मनीष सरवैया वरिष्ठ पत्रकार महासमुंद। भाजपा सक्रिय सदस्य व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने अछोली से भोरिंग सड़क कहा बारिश होने से मिट्टी पूरे सड़क में बह गया है पूरा सड़क मिट्टी मिट्टी हो गया है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा डंप किए ढेर साइट पर फैलाने का कार्य प्रारंभ नहीं कराया। जिससे ग्रामीणों में रोष है। तुषार ने बताया कि सड़क बीचों बीच लगे मिट्टी के ढेर क्रासिंग के दौरान खतरनांक साबित हो रहे हैं। आए दिन ढे़र पर वाहन चढ़ने से फिसल कर जख्मी हो रहे हैं।

तुषार ने बताया कि पी. डब्लू. डी सड़क के बीचो-बीच सैकड़ों की संख्या में मिट्टी के ढेर लगे हुए हैं, जो वाहन चालकों को परेशानी बड़ा रहे हैं। ठेकेदार द्वारा कछुआ गति से अपनी सहूलियत अनुसार कार्य कराया जा रहा है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। शासन प्रशासन से मांग है की ऐसे ठेकेदारों पर उचित कार्रवाई कर रोड का डामरीकरण कराया जाए।

Leave a Comment

Notifications