छत्तीसगढ़ी फिल्मों की प्लेबैक सिंगर श्रद्धा अब बनेंगी राष्ट्रीय रिसर्चर

Oplus_131072
देश के छह ग़ज़ल गायकों में शामिल श्रद्धा
बिलासपुर…. केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय अंतर्गत सीसीआरटी द्वारा संचालित युवा कलाकारों के लिए छात्रवृत्ति पुरस्कार योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए चयन और पात्रता की घोषणा की गई है है। इनमें बिलासपुर की युवा गायिका श्रद्धा मंडल का नाम भी शामिल है, जो ग़ज़ल गायन के क्षेत्र में यह प्रतिष्ठित फैलोशिप हासिल करने वाली गिनी-चुनी कलाकारों में से एक हैं।
श्रद्धा मंडल ने बताया कि उन्होंने लाइट क्लासिकल म्यूजिक श्रेणी में ग़ज़ल गायन के लिए आवेदन किया था। पूरे भारत से इस कैटेगरी में केवल छह कलाकारों का चयन हुआ है और उन्हें गर्व है कि वे उनमें से एक हैं। श्रद्धा ने कहा कि यह उपलब्धि मेरे लिए सम्मान की बात है। यह मेरी संगीत साधना को नई दिशा और ऊर्जा देगी। इस उपलब्धि के लिए श्रद्धा ने डा. गौरव पाठक, देवेंद्र श्रीवास, डा. विप्लव चक्रवर्ती और ममता चक्रवर्ती के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है। फैलोशिप प्राप्त करने वाले कलाकारों को दो साल तक अपने विषय पर शोध (रिसर्च) करना होता है। हर छह महीने में कलाकारों को अपने काम की रिपोर्ट मंत्रालय को जमा करनी होती है, जिसके आधार पर उन्हें हर छह महीने में आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देना और भारतीय कला व संस्कृति को सहेजना है।
कई छत्तीसगढ़ी गीतों में दे चुकी है आवाज
श्रद्धा मंडल छत्तीसगढ़ की उभरती हुई प्लेबैक सिंगर हैं। उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों और एलबमों में अपनी आवाज़ दी है। लोकगीत, भजन, ग़ज़ल और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी संगीत में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है। उनके गीतों में भावनात्मक गहराई और मिठास है, जो उन्हें क्षेत्रीय संगीत प्रेमियों में लोकप्रिय बनाती है।

Leave a Comment

Notifications