दीपा को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, इशिका को मिला श्रवण यंत्र
महापौर और कलेक्टर भी हुए शामिल, शासकीय योजनाओं से हितग्राहियों को किया लाभान्वित
धमतरी। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत आज धमतरी नगरनिगम क्षेत्र में इंडोर स्टेडियम में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग दो हजार आवेदनों के निराकरण की जानकारी आवेदनकर्ताओं को दी गई। शिविर में महापौर श्री रामू रोहरा और कलेक्टर अबिनाश मिश्रा भी शामिल हुए। इस शिविर में लगभग 20 वार्डों से नागरिक शामिल हुए और अपने आवेदनों पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इस शिविर में शामिल वार्डों से सुशासन तिहार के दौरान एक हजार 920 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से एक हजार 664 आवेदन मांग और 256 आवेदन शिकायतों से जुड़े थे। नगरनिगम के अधिकारियों द्वारा इनमें से एक हजार 905 आवेदनों का निराकरण कर लिया गया है। शेष बचे 15 आवेदनों को निराकरण के लिए राज्य स्तरीय कार्यालयों को भेजा गया है।
इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस समाधान शिविर में श्रम विभाग द्वारा नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत सहायता राशियों के चेक वितरित किए गए। राजस्व विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र और ऋण पुस्तिकाएं वितरित की गईं। शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 हितग्राहियों को घर की चाबी दी गई। वहीं पेंशन शाखा द्वारा दो बुजुर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 बुजुर्ग महिलाओं को 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज कराने के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड दिए गए। साथ ही टीबी मरीजों को फुड बास्केट वितरित किए गए और 124 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। महिला कोष से स्वरोजगार स्थापित करने के लिए चन्द्रहासिनी स्व सहायता समूह को दो लाख रूपये और त्रिवेणी स्वसहायता समूह को एक लाख रूपये की धनराशि के चेक भी प्रदान किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किशोरी बालिकाओं को पोषण कीट प्रदान किए गए।
दीपा को मिला नियुक्ति पत्र, इशिका को मिला श्रवण यंत्र
इंडोर स्टेडियम में आयोजित समाधान शिविर में महापौर रामू रोहरा और कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दीपा रजक को नगरनिगम में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया। दीपा के पिता स्वर्गीय श्री अजय रजक नगरनिगम धमतरी में भृत्य पद पर कार्यरत थे। शासकीय सेवा में रहते हुए मृत्यु होने के कारण उनकी बेटी कुमारी दीपा को भृत्य पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई है। इसके साथ ही सोरिद नगर निवासी नौ वर्ष की छोटी श्रवण बाधित बच्ची इशिका को शिविर में श्रवण यंत्र भी निःशुल्क दिया गया। इशिका के पिता श्री पूरनलाल साहू और मां श्रीमती लीलावती साहू ने सुशासन तिहार को श्रवण बाधित बच्ची के लिए सुनने की सौगात देने वाला बताया। श्रीमती लीलावती ने बताया कि इशिका किसी भी आवाज को सुन नहीं पाती थी। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी इशिका इलाज कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। परन्तु महंगी मशीन लेने में परिवार समर्थ नहीं था। श्रीमती लीलावती ने बताया कि सुशासन तिहार के दौरान बेटी के लिए सुनने की मशीन देने का आग्रह सरकार से किया था। आवेदन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आज बेटी को निःशुल्क मशीन मिल गई है। उन्होंने कहा कि अब मेरी बेटी अपने माता-पिता की आवाज सुन सकेगी। इसके साथ ही वह अब बोलना भी सीखेगी। इससे उसके जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। लीलावती ने कहा कि सरकार की इस सौगात से बच्ची का जीवन तो खुशियों से भर ही जाएगा, परिवार के लोग भी अब बहुत खुश हैं।
सुशासन तिहार से प्रशासन आपके द्वार तक पहुंचा-कलेक्टर
शिविर में पहुंचे कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने कहा कि सरकार का सुशासन तिहार शासन-प्रशासन को आपके द्वार तक ले आया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की मंशा अनुसार लोगों की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करना और उसकी जानकारी भी देना इस तिहार का पहला मकसद है। उन्होंने इस दौरान धमतरी शहर में विभिन्न विकास कार्यों जैसे-सड़क चौड़ीकरण, ड्रेनेज सिस्टम सुधारने से लेकर युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण आदि के बारे में भी बताया। कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की भी अपील की।
सुशासन तिहार सरकार का रिपोर्ट कार्ड, धमतरी के विकास में कोई कमी नहीं होगी-महापौर रामू रोहरा
शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महापौर श्री रामू रोहरा ने कहा कि सुशासन तिहार छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार का रिपोर्ट कार्ड है। पिछले डेढ़ साल में सरकार ने जनता के कल्याण और प्रदेश के विकास के लिए जो काम किए हैं, उनका फीडबैक लेने और उनका जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन देखने में सुशासन तिहार कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के कामों का मूल्यांकन करने का अवसर भी इस तिहार से मिल रहा है। श्री रोहरा ने कहा कि धमतरी शहर और धमतरी जिले में विकास के किसी भी काम के लिए कोई कमी नहीं होगी। सरकार की योजनाओं से सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जाएगा और जरूरत के हिसाब से योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी। महापौर ने यह भी बताया कि सुशासन तिहार के तहत नगरनिगम धमतरी को मिले आवेदनों में से 98 प्रतिशत आवेदनों का निराकरण पूरा हो चुका है और बाकी बचे आवेदनों का भी जल्द निराकरण किया जाएगा।