प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी, जिले के 99,677 कृषकों के खाते में आए 22 करोड़ रुपये

Oplus_0
धमतरी….  रक्षा बंधन से  पहले किसानों को  बड़ी सौगात मिली । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के 99,677 पात्र कृषकों को डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) माध्यम से 20वीं किस्त की राशि अंतरण बीते  शनिवार को हुआ ।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के जरिए देश  के किसानों को 20500 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। यह आर्थिक सहायता किसानों को हर चार महीने में दी जाती है, ताकि वे खेती-किसानी से जुड़ी जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकें। अगर आपने भी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराया है, तो जानें क्या आपका नाम लाभार्थी सूची में है और किस तरह आप भुगतान की स्थिति चेक कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सीधा प्रसारण  कार्यक्रम  कृषि विज्ञान केन्द्र, धमतरी में आयोजित किया गया।  प्रधानमंत्री  श्री मोदी ने देशभर के किसानों को संबोधित करते हुए उनकी आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
उप संचालक कृषि मोनेश साहू ने बताया कि जिले के कृषकों के बैंक खातों में कुल ₹22.02 करोड़ की राशि अंतरण से कृषक समुदाय में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला। यह सहायता खरीफ सीजन में बीज, उर्वरक एवं कीटनाशक जैसी कृषि आदान सामग्रियों की खरीदी में सहायक सिद्ध होगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनपद पंचायत धमतरी की कृषि स्थायी समिति के सदस्य श्री अग्रवाल साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कलेक्टर अभिनाश मिश्रा, कृषक,कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण एवं कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम  का सीधा  प्रसारण जिले के सभी विकासखण्डों में भी आयोजित किया गया ।विकासखण्ड कुरूद में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गितेश्वरी साहू एवं नगर पंचायत की ज्योति भानु चंद्राकर रहीं।विकासखण्ड मगरलोड में जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति के सभापति टीकाराम कंवर ने सहभागिता की वही विकासखण्ड नगरी में कृषि उपज मंडी में आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष महेश गोटा, उपाध्यक्ष हृदय साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत स्तर पर भी आयोजित कार्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में कृषक, सरपंच, जनप्रतिनिधि तथा कृषि विभाग के मैदानी अमले ने भाग लिया और किसानों को योजना की जानकारी दी।

Leave a Comment

Notifications