कोर्रा सोसायटी में खाद का वितरण नहीं होने से किसान परेशान

Oplus_0
धमतरी…. खरीफ फसल का कार्य जोरों पर है और खाद की आपूर्ति अभी भी किसानों को नई हुई है और किसानों को खाद अत्यंत आवश्यक है सहकारी समिति कोर्रा के अंतर्गत गातापार, रामपुर और जुगदेही सोसायटी में खाद उपलब्ध होने के बाद भी वितरण नहीं किया जा रहा है ब्लाक कांग्रेस कमेटी भखारा अध्यक्ष राजू ने आज किसानों के साथ सोसायटी पहुंच किसानों को खाद वितरण को लेकर सोसायटी प्रबंधक से जानकारी ली.
 जिसमे प्रबंधक ने इनवाइस नंबर और खाद में रेट वृद्धि के कारण वितरण न हो पाना बताया डी एम ओ राजपूत से दूरभाष से चर्चा किया उसने बताया कि कंपनी द्वारा अभी तक रेट लिस्ट नही भेजे जाने के कारण अभी तक नही हो पाया है जबकि सोसायटी में 10दिनों से खाद पड़ा हुआ है ये कुल मिलाकर किसानों को खाद न देने की साजिश है जबकि खाद की आवश्यकता फसल को अभी है क्षेत्र में अभी रोपा और चलाई का कार्य जोरों पर है किसान खाद के लिए चक्कर लगाए या खेत जाए ये सरकार शुरू से किसानों को परेशान कर रही चाहे रबी फसल की धान का रेट हो या खरीफ फसल की लिए खाद बीज उपलब्धता और जो उपलब्ध है उसको अधिक कीमत 2दिन के अंदर वितरण न होने पर सोसायटी का घेराव करने पर उग्र प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर सोहन साहू,गैंद लाल साहू, राजा बंजारे, यशवंत गुरु , दिलीप साहू सहित किसान साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications