घठुला में बेलर ब्लाक काग्रेस कमेटी की हुई बैठक

Oplus_0

नगरी…. ग्राम घठुला स्थित सामुदायिक कर्मा सदन में दिनांक 4 अगस्त  को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव के तत्वावधान में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में कांग्रेस संगठन को बूथ स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक सुदृढ़, संगठित एवं सशक्त बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई तथा आगामी समय में संगठनात्मक गतिविधियों को तेज गति देने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। साथ ही, कार्यकर्ताओं को अधिक जिम्मेदारी सौंपते हुए संगठन विस्तार हेतु नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। बैठक में यह संकल्प लिया गया कि कांग्रेस पार्टी को गांव-गांव तक मजबूत किया जाएगा और जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए संगठन को जनसेवा का माध्यम बनाया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में कैलाश नाथ प्रजापति ( अध्यक्ष, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव), लक्ष्मी ध्रुव पूर्व विधायक सिहावा उमेश डोंगरे प्रभारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव एल एल ध्रुव पूर्व पीसीसी सदस्य क्षमा साहू जी जनपद सदस्य नगरी राजू सोम वेद राम साहू बल्लू पटेल , उमेश देव (अध्यक्ष, सरपंच संघ), गणेश राम सुर्यवंशी , गजेन्द्र साहू, मोहित नाग, कविता पॉवर (पूर्व जनपद सदस्य), श्रीमती पिंकी नेताम श्री सुभाष नाग, श्री राघवेंद्र ध्रुव, श्री सूरज नेताम, श्री गोकुल नेताम, श्री बृजमोहन नेताम समेत अनेक सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ता, महिला प्रतिनिधि, पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications