Dhamtari : माह मई,जून एवं जुलाई तीन माह में नारकोटिक्स एवं आबकारी एक्ट के तहत 57 प्रकरण दर्ज, 68 आरोपी हुए गिरफ्तार

SHARE:

धमतरी…. पुलिस अधीक्षक धमतरी  सूरज सिंह परिहार के दिशा-निर्देशन में जिले में नशा उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत विगत माह मई जून एवं जुलाई 2025 तीन माह में धमतरी पुलिस द्वारा नारकोटिक्स एक्ट एवं आबकारी एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही की गई है।

नारकोटिक्स एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

▪️कुल प्रकरण : 06

▪️गिरफ्तार आरोपी : 11

▪️ कुल जप्त मादक पदार्थ 

गांजा – 20 किलो 255 ग्राम (कीमत 2,16,000/-रूपये )

▪️केप्सूल/टेबलेट- 235 नग (कीमत 5,073.30/-रूपये ), बिक्री रकम 1,400/-रूपये

▪️हेरोइन – 0.9 ग्राम (कीमत 10,000/-रूपये ), बिक्री रकम 7,200/-रूपये।

धमतरी पुलिस द्वारा समय-समय पर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है, जिससे जिले में नशे की जड़ें कमजोर हुई हैं।

आबकारी एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

▪️कुल प्रकरण : 51

▪️कुल गिरफ्तार आरोपी : 57

▪️कुल जप्त अवैध शराब : 295.5 लीटर देशी/विदेशी मदिरा

कुल अनुमानित कीमत : 1,25,675/-रूपये

Join us on:

Leave a Comment