श्रीराम टोली के सदस्यों ने किए अयोध्या में श्रीराम लला एवं काशी विश्वनाथ के दर्शन

SHARE:

महासमुंद…. छत्तीसगढ़ सरकार की अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला दर्शन योजना के तहत् 11 अगस्त से 14 अगस्त तक धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु काशी विश्वनाथ के दर्शन एवं अयोध्या दर्शन में श्रीराम टोली समिति, गंजपारा महासमुंद के 29 राम भक्तों को भी दर्शन करने का लाभ प्राप्त हुआ । 11 अगस्त को स्पेशल ट्रेन को रायपुर से छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के सदस्य नीलू शर्मा , रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू एवं धरसीवां के विधायक अनुज शर्मा द्वारा हरि झंडी दिखाकर प्रदेश के 850 श्रद्धालु भक्तों को अयोध्या के लिए रवाना किया गया ।
प्रथम पड़ाव में बनारस पहुंचकर भगवान काशी विश्वनाथ के सुंदर दर्शन, मणिकांचन घाट की यात्रा कराई गई फिर दर्शन के दूसरे पड़ाव में ट्रेन अयोध्या पहुंची जहां पवित्र धार्मिक नगरी अयोध्या में सनातन धर्म एवं संस्कृति के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम राम के भव्य एवं ऐतिहासिक मंदिर सहित प्रभु के दर्शन छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार के सानिध्य में कराया गया साथ ही साथ अयोध्या में हनुमान गढ़ी, पवित्र सरयू घाट पर गंगा आरती का आनंद भी महासमुंद से गए भक्तों ने लिया एवं संपूर्ण अयोध्या दर्शन किए ।
इस यात्रा में छत्तीसगढ़ सरकार की इस अनूठी पहल पर शहीद भगत सिंह श्री राम टोली सभी सदस्य, गंजपारा के वरिष्ठ  इस यात्रा के लिए भारत के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा के प्रति सादर आभार एवं टोली की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
विदित हो कि श्रीराम टोली की स्थापना अयोध्या में मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन से ही हुई है तब से लेकर आज तक अनवरत सबेरे 5.15 बजे से 6.30 बजे तक महासमुंद नगर में प्रतिदिन प्रभु राम के जयकारे लगाते हुए सभी टोली के सदस्य महासमुंद में प्रभातफेरी निकालते आ रहे हैं इससे जुड़ने के लिए समिति के सदस्यों ने सभी नगरवासियों से अपील की है ।
इस धार्मिक यात्रा में ट्रेन में 2 टाईम का चाय नाश्ता, 2 टाईम का स्वादिष्ट भोजन, काशी में रुकने, आने जाने हेतु बस,,टैक्सी ई रिक्शा सभी की समुचित व्यवस्था के साथ ही ट्रेन में चिकित्सा व्यवस्था भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विशेष व्यवस्था की गई थी जोकि निश्चित रूप से सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है । प्रदेश सरकार के मुखिया को समिति के सदस्यों ने यात्रा से कुशलता पूर्वक, सकुशल लौटने पर भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए शेष समिति के सदस्यों को श्रीराम लला के दर्शन का लाभ में शामिल करने हेतु  महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिंहा से की है ।

Join us on:

Leave a Comment