महिला ने तहसीलदार के चेंबर में किया जहर सेवन, अस्पताल में इलाज जारी

SHARE:

धमतरी…. पंचवटी कॉलोनी निवासी रानी दुलानी ने तहसीलदार के चेंबर में ही जहर का सेवन कर लिया। घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रानी दुलानी के पति ने घर के लिए लोन लिया था। कुछ समय पूर्व उनके पति की अचानक बीमारी के चलते मौत हो गई। पति के निधन के बाद लोन की अदायगी का मामला सिविल कोर्ट में चल रहा था। हाल ही में सिविल कोर्ट से घर को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ था। इसी आदेश से आहत होकर महिला ने यह कदम उठाया। फिलहाल जिला अस्पताल में महिला का उपचार जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Join us on:

Leave a Comment