धमतरी। सार्थक स्कूल धमतरी के छात्र प्रतीक शांडिल्य का स्पेशल ओलंपिक भारत की तरफ से आयोजित वेटलिप्टिंग नेशनल गेम्स स्पर्धा में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता 23 से 27 सितम्बर तक गुरु तेज बहादुर इंस्टिटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली में होगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के चयनित मानसिक दिव्यांग बच्चे भाग लेंगे।

 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															


