धमतरी। ग्राम बोदाछापर में तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयओजन किया गया। इसके समापन अवसर पर महापौर रामू रोहरा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनेश्वरी साहू ने की। विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद थे।
इस अवसर पर महापौर ने ग्रामवासियों का यह प्रयास धर्म और विकास के आदर्श संगम को दर्शाता है। जहां धर्म समाज को एकजुट करता है। वहीँ विकास कार्य गांव को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाते है। समापन समारोह के बाद महापौर ग्राम देवरी पहुंचे, जहां स्वागत द्वार का लोकार्पण, संस्कृति कला मंच का शुभारंभ और सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुई कविता बाबर

ग्राम बोदाछापर में आयोजित तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता में जिला पंचायत सभापति कविता बाबर शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज पितृ का पावन पर्व है। आज हम अपने पितरों को वर्ष भर के लिए विदाई देंगे। समिति की तरफ से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने से ग्रामीण क्षेत्रों में एक बहुत ही अच्छा धार्मिक वातावरण और आपसी भाई चारा का निर्माण होता है।
 
								 
								 
															 
															 
															 
															 
				 
															



