धमतरी…. कलेक्टर अबिनाश मिश्रा आज धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड में प्रथम एजुकेशन संस्था द्वारा आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। यह कार्यक्रम युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं ने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि किस प्रकार कौशल प्रशिक्षण ने उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी ने कौशल अर्जित कर लिया है, अब समय है कि अपने आसपास के अन्य युवाओं को भी इससे जोड़ें। उन्होंने कहा कि कुशल युवा ही सशक्त समाज और मजबूत राष्ट्र के निर्माण की नींव होते हैं, इसलिए सभी को आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रथम एजुकेशन समीक्षा द्वारा संचालित 15 स्कूटी दीदियो के ड्राइविंग प्रशिक्षण का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं से चर्चा की और उनके आत्मविश्वास एवं उत्साह की सराहना की।
कलेक्टर ने कहा कि महिलाओं का आत्मनिर्भर होना समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा समूह से जुड़ी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए परिवहन एवं बिहान योजना के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे उन्हें आजीविका के नए अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इस अवसर पर एपीओ धर्म सिंह, तकनीकी सहयोग हेतु यूनिसेफ के अभिषेक सिंह तथा जय वर्मा भी उपस्थित रहे.




