गणतंत्र दिवस को लेकर धमतरी पुलिस अलर्ट, जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान

SHARE:

धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी सूरज सिंह परिहार के निर्देशन में गणतंत्र दिवस के दृष्टिगत जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु धमतरी पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में धमतरी पुलिस द्वारा जिले के सभी थाना क्षेत्रों में होटल, ढाबा, लॉज एवं बार की सघन चेकिंग की गई।

चेकिंग के दौरान ठहरने वाले व्यक्तियों का सत्यापन किया गया, रजिस्टरों की जांच की गई तथा संचालकों को नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही अलग-अलग राज्य एवं जिला सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट स्थापित कर आवागमन करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों एवं संदिग्ध वाहनों की लगातार जांच की जा रही है।

वाहनों की तलाशी लेकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, असामाजिक तत्वों की आवाजाही अथवा आपराधिक घटना को रोका जा सके। कल के गणतंत्र दिवस समारोह स्थल में भी पर्याप्त पुलिस बल लगाई गई है । धमतरी पुलिस द्वारा यह अभियान गणतंत्र दिवस तक और उसके दौरान भी लगातार जारी रहेगा, ताकि आम नागरिक निर्भय होकर राष्ट्रीय पर्व मना सकें। धमतरी पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना धमतरी पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Join us on:

Leave a Comment