Rajim में चांद के दीदार के साथ हर्षोल्लास से मना करवा चौथ का पर्व

नयापारा-राजिम। (Rajim)देशभर में करवा चौथ के पर्व का उल्लास सभी स्थानों पर बना रहा। गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नयापारा राजिम में भी चांद के दीदार के साथ पतिव्रता महिलाओं ने विधिवत करवा माता की पूजा अर्चना कर अपनी आस्था प्रकट की व पति का आशीर्वाद पाकर अपना निर्जला उपवास तोड़ा।साथ ही अपने-अपने पति की लंबी उम्र की दुवाए मांगी।

(Rajim) विदित है कि साल भर में हिंदु मान्यता के तहत करवा चौथ का विशेष महत्व होता है। जो कि कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। करवा चौथ पर निर्जला व्रत और चंद्रमा के दर्शन कर अर्ध्य देने विशेष पुण्यकारी माना जाता है।यह जानकारी मुकेश कश्यप ने दी।

Leave a Comment

Notifications