Nagri : सिहावा विधायक पहुंची धरना स्थल पर, मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन, धरना प्रदर्शन स्थगित

प्रदीप साहू @ नगरी | सिहावा में बैंक,प्रिंसिपल और डॉक्टर के साथ विद्युत विभाग सब इंजीनियर की नियुक्ति के लिए सिहावा राज संघर्ष समिति के द्वारा 21 नवंबर से 27 नवंबर तक सद्बुद्धि यज्ञ जल सत्याग्रह के साथ धरना प्रदर्शन में डटे रहे सिहावा विधायक के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन आज किया गया समाप्त।
आज सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पहुंचे सिहावा धरना स्थल पर जहां पर विधायक द्वारा प्रिंसिपल की मांग पूरी किया गया वही डॉक्टर की भी मांग साथ में विद्युत विभाग के सब इंजीनियर की भी मांग जल्द पूरी करने का आश्वासन दिया गया और साथ में राष्ट्रीय कृत बैंक के लिए बैंक द्वारा आदेश मिलते ही खोलने की बात कही और वही अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय कृत बैंक के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा अपनी पूरी कार्रवाई कर रिजर्व बैंक को भेज दिया था मगर यहां केंद्र सरकार के अधीन होने के चलते राजनीतिक हो जाती है जिसके कारण नहीं खुल पाया इसके लिए फिर से मुख्यमंत्री से निवेदन कर चर्चा करने की बात कही और सिहावा के लोगों को बधाइयां देते हुए कहा कि अपने हक के लिए जागरूक होने के लिए साथ ही इस क्षेत्र के हर समस्या के लिए साथ देने की बात कही।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ कैलाश प्रजापति एवं सिहावा सरपंच सचिन ठाकूर, रंजना सूर्यवंशी,सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष उमेश देव् ,अंजोर सिंह निषाद ,शैलेन्द्र धेनुसेवक, जितेंद्र नाग, हलधर सार्दुल,रामाराव बघेल, नरायन सिंग बैस, चंद्रशेखर शांडिल्य, महेंद्र धेनुसेवक, संजय सारथी, के पांडे, शिव मंगल, रोहित पटेल, अरुण निलमलकर, टीका पटेल, शशी पटेल, बीरेंद्र शांडिल्य, दीपक यदु, रेमन्त शांडिल्य, घनश्याम पटेल, सलमान खान, विकल गुप्ता, डॉ छबिलाल साहू, डॉ कौशल साहू, डॉ रूपेश साहू, संदीप देवांगन, सतीश साहू, पीयूष चंद्रा, गुलशन, डिगेश्वर पटेल, नितेश जैन, राजेश पटेल, सरिता पटेल, कीर्ति पटेल, जगेशवरी पटेल, फिरोजा रिजवी, गीता बाई, जानकी ध्रुव, निक्की बानो, गोमती बाई, सविता कश्यप, बसन्ती बाई, विद्या बाई, चंद्रिका बाई, गौत्री शांडिल्य, मालती बाई, रामबाई, योगेश्वरी ठाकुर, बिंदा बाई, मंगनी बाई, जागेश्वरी यादव, शशिकला शांडिल्य, खिलेश्वरी शांडिल्य,सलीम रिजवी,गिरीश शाण्डिल्य, किशन सोम, रमेश बोर्घरिया ,ध्रुव शांडिल्य, शंकर यादव, मुकीम खान,मोनू देवांगन उपस्थित थे |

Leave a Comment

Notifications