दुगली में हुई जिला सामुदायिक वन संसाधन अधिकार संघर्ष समिति धमतरी की जिला स्तरीय बैठक, संघर्ष समिति ने बताया कि 1994 से अपने अधिकारों के लिए कर रहे हैं संघर्ष

प्रदीप साहू ® नगरी | धमतरी जिले के राजस्व परिवर्तित 111 वनग्रामों की संगठन,सामुदायिक वन संसाधन वनाधिकार से जुड़े ग्राम के संघर्ष समिति जिला धमतरी के जिला अध्यक्ष बंशीलाल सोरी के एवं संयोजक मयाराम नागवंशी की अध्यक्षता में दुगली की बहारराय प्राँगण में बैठक आहूत हुआ।बैठक में परंपरा अनुसार बुढ़ादेव की सेवा अर्जी से शुभारंभ हुआ।वहीं राजस्व परिवर्तित वनग्रामों की बरसों की मूलभूत समस्या मौलिक अधिकार विगत 1994 से अपनी अधिकार के लिए ग्रामीण संघर्ष कर रहे हैं।अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार से लेकर वर्तमान छत्तीसगढ़ राज्य गठन से आज तक अपने अधिकार के लिए शासन से संघर्ष कर रहे हैं।मगर मांग पूरी नहीं होने से शासन से पूरे वनाधिकार ग्राम के ग्रामीण नराज हो चले हैं।फिर हाल अपनी महत्वपूर्ण मांग पूर्व के लंबित मांग भुइँया पोर्टल आनलाइन एवं अपनी कास्त जमीन की बंदोबस्त की मांग,ऋण पुस्तिका का बंटवारा नामा,सहकारी बैंकों में अल्पकालिन ऋण राजस्व ग्रामों की भांति राजस्व परिवर्तित वनग्रामों को दिया जाए।धान खरीदी केन्द्रों में राजस्व परिवर्तित वनग्रामों एवं राजस्व ग्रामों की किसानो की धान विक्रय अंतर को समाप्त किया जाए।जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों व्दारा जनहानि एवं संपत्ति हानि पर मुआवजा कौड़ी के दाम शासन व्दारा प्रदाय करने के संबंध में कार्यवाही के तारतम्य में गहन चिन्तन मंथन किया गया।उक्त बैठक में पूर्व में अपनी मौलिक अधिकार मूलभूत समस्याओं को लेकर प्रदर्शन के संबंध में चर्चा विस्तार से की गई।एवं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्रीय विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे साथ ही उनकी नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के 85 ट्राईवल ब्लॉक के राजस्व परिवर्तित वनग्रामों की गंभीर समस्याओं से अवगत कराएंगे इस बात का सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया।आगामी दिनों में अन्य जिले के ट्राईवल क्षेत्रों के वनाधिकार जिला संघर्ष समिति से चर्चा कर प्रांतीय स्तर पर भी योजना बनाने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया पूर्व में अन्य जिला सरगुजा बलरामपुर गरियाबंद महासमुंद कांकेर नरायणपुर,कोंडागांव जिला पदाधिकारी जनों से समस्याओं पर चर्चा हो गई है।फिर हाल 29 दिसंबर को विधायक निवास पहुंच कर अपनी गंभीर समस्याओं से विस्तार से अवगत करवायेंगे और उनकी नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा पर गंभीर विषय पर विस्तार से चर्चा हुई ।उक्त बैठक में जिला संयोजक मयाराम नागवंशी,जिलाध्यक्ष बंशीलाल सोरी,जगन्नाथ ध्रुव,महेन्द्र नेताम,सुरेन्द्र राज ध्रुव, गोवर्धन मंडावी,मकसुदन ध्रुव,मानसाय मरकाम, सीताराम नेताम,बालमुकुंद ध्रुव,मोतीलाल नेताम,दिवस नेताम,आत्माराम मंडावी, कोमल मरकाम ईश्वर लाल मरकाम,चिन्ताराम ओटी,इन्दल सिंहनेताम,भीखम नेताम,कोमल नेताम,नरसिंह,गणेश मरकाम,गुलाब कुंजाम,मोतीलाल नेताम,दिनेश्ववरी नेताम,रामकुवंर मंडावी,कलावती मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications