Bagbahra : मोखा में गोंडवाना भवन का लोकार्पण एवं मड़ई मेला के आयोजन में संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव हुए शामिल

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । बागबाहरा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोखा में आदिवासी समाज के नव निर्मित गोंडवाना भवन का लोकार्पण एवं मड़ई मेला का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने अपने संबोधन में बताया कि किसान भाई अक्ति तिहार मनाने के बाद अपने अपने खेत में ठाकुर देवता का पूजा अर्चना कर के धान की बुवाई करते हैं। हमारे पुरखों के अनुसार छेरछेरा पुन्नी तिहार के पहले फसल की कटाई -मिजाई कर के गांव में खुशहाली मनाने के लिए मड़ई मेला का आयोजन करते हैं।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में जबसे माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसान भाइयों की और ग्रामीण जनों की अर्थव्यवस्था सुधारी है और ग्रामीण क्षेत्रों में भागवत पुराण, रामायण और मड़ई मेला का आयोजन और भी धूम धाम से मनाया जा रहा है।

संसदीय सचिव द्वारिकाधीश ने अंत में आदिवासी समाज के नवनिर्मित भवन के लिए समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए आयोजन कर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडी अध्यक्ष तेजा चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य बसंता ठाकुर, जनपद सदस्य मधु नारंग, एडिशन ठाकुर, सरपंच सृष्टि गोविंद चंद्राकर, ईश्वर अग्रवाल, राजू चंद्राकर, मनोज चंद्राकर, मुंशी राम साहू, तूफान दीवान, पूनम ध्रुव, सुमन ध्रुव, सीताबाई यादव, हेमराज गुरु, पिलाऊ राम ध्रुव, मोहनलाल चंद्राकर, अवध राम यादव, चेतराम ध्रुव, संतराम ध्रुव, गिरधर ध्रुव, ओम लाल ध्रुव, परसराम ध्रुव, एवन चंद्राकर, तुलसीराम ध्रुव, बलराम चंद्राकर एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications