Bagbahra : परम वैष्णव भक्त सेन समाज का आदिकाल से गौरवशाली इतिहास- द्वारिकाधीश यादव

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम घोघरा घोंच में आयोजित सेन समाज के वार्षिक बौद्धिक अधिवेशन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
जैसे ही अतिथियों का काफिला ग्राम की सीमा में पहुंचा रावत नाचा नर्तक दलों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया और अगुवाई करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाए। जहां सेन समाज के पूज्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच तीजिया राजू साहू तथा उपसरपंच लक्की साहू ने की।
वहीं विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पिथौरा के अध्यक्ष करण सिंह दीवान विराजमान रहे।
पूजा अर्चना के पश्चात अतिथि स्वागत का दौर प्रारंभ हुआ जिसमें सेन समाज के प्रबुद्ध जनों के द्वारा उपस्थित अतिथियों का फूल माला के साथ स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने सेन समाज के इतिहास और बलिदान पर सारगर्भित उद्बोधन दिया।
श्री यादव ने बताया कि सेन समाज से राजा महापद्मनंद हुए जिनके शासनकाल में बने हुए मंदिर आज भी भारत के गौरवशाली अतीत की गाथा गाते हुए नहीं थकते। सेन समाज एक ऐसा वर्ग है जो गांव के साथ-साथ प्रदेश व पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने के लिए सदैव तत्पर रहा।

सेन समाज के परम पूज्य संत शिरोमणि सेन जी महाराज के विषय में अपने उद्बोधन में श्री यादव ने बताया कि संत शिरोमणि सेनजी महाराज का जन्म विक्रम संवत 1557 में वैशाख कृष्ण-12 (द्वादशी), दिन रविवार को हुआ था।
इनके पिता का नाम श्रीचंद्र एवं माता का नाम सुशीला व कांता था।वह क्षेत्र जहां सेनजी महाराज रहते थे अब सेनपुरा के नाम से जाना जाता है।
संत सेनजी महाराज बचपन से ही विनम्र, दयालु और ईश्वर में दृढ़ विश्वास रखते थे। सेन महाराज ने गृहस्थ जीवन के साथ-साथ भक्ति के मार्ग पर चलकर भारतीय संस्कृति के अनुरूप जनमानस को शिक्षा और उपदेश के माध्यम से एकरूपता में पिरोया।सेनजी महाराज ने स्वामी रामानंदजी से दीक्षा प्राप्त की। दीक्षित होकर साधु-संतों की सेवा व सत्संग में प्रवचन के माध्यम से वे भक्ति ज्ञान, वैराग्य संत सेवा की शिक्षा का प्रचार प्रसार करते थे।
संत शिरोमणि सेन जी महाराज की कृपा से ही आज सेन समाज सामाजिक राजनीतिक और जन सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है और रहेगा।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से कृषि उपज मंडी बरेकेल के अध्यक्ष बुद्धेश्वर डडसेना, सरपंच देवराज सिंह ठाकुर नरेंद्र सेन माखन सेन संगीता चमन दीवान, हीरामन साहू रघुनंदन साहू युगल किशोर भरत साहू नाथू राम साहू जागेश्वर साहू गातेश्वर साहू नरेंद्र कौशिक हरीश साहू अजय बरिहा आसाराम बरिहा मनरखन साहू हेमंत साहू नरेंद्र सेन काशीराम शर्मा लेख राम दीवान के साथ-साथ बड़ी संख्या में देवढ़ीपार देसहा सेन समाज के अध्यक्ष सचिव सहित परीक्षेत्र अरंड एवं समस्त पदाधिकारी गण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन व माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications