Bagbahra : संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने की ग्राम जोगीडीपा में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जोगीडीपा में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव का भेंट मुलाकात कार्यक्रम संपन्न हुआ. जोगीडीपा क्षेत्र के ग्रामीण जन अपने लाडले विधायक और शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव को अपने बीच पाकर फूले नहीं समा रहे थे और उन्होंने पारंपरिक परिधान पहनाकर श्री यादव व उपस्थित अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।
तत्पश्चात भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें संसदीय सचिव श्री यादव ने ग्रामीणों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनी। तथा उनका शीघ्र ही निदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच रुक्मणी महेंद्र साहू, रवि निषाद, गणेश शर्मा, विष्णु महानंद, परस सोनवानी,देवानंद निर्मलकर,
चैन सिंह ध्रुव, सेवा राम साहू, भक्त राम मांझी, मोहन कुलदीप ,आसाराम मोगरे ,महेंद्र साहू, रुकमणी देवांगन, राम राज चौबे, सुखऊ राम साहू, सुमन दुबे कौशल देवांगन के साथ साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ,ग्रामीण जन तथा माताएं बहने उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications