बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध ग्राम दुरुगपाली में राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर ने की।
जैसे ही अतिथियों का काफिला ग्राम दुरुगपाली की सीमा पर पहुंचा ग्रामीण जन एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा श्री यादव सहित कार्यक्रम में सम्मिलित होने पहुंचे अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात गाजे-बाजे के साथ अगुवाई करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहां संसदीय सचिव श्री यादव एवं उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और हमारी कांग्रेस पार्टी का यही प्रमुख लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़ के प्रत्येक तबके और प्रत्येक क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके और इसी लक्ष्य को संकल्प मानकर हमारी पार्टी के मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार कार्य कर रही है। जिसका प्रतिफल यह प्राप्त हो रहा है कि हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ का नाम देश के साथ-साथ पूरे विश्व में बड़े सम्मान के साथ लिया जा रहा है। आज भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार में अन्नदाता किसान खुश है आज वह कर्जे के बोझ से मुक्त होकर उत्तरोत्तर वृद्धि को प्राप्त हो रहा है यह हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान श्री यादव ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की भी सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन साहू, गिरिराज, लक्की साहू, सुख सिंह ध्रुव श्यामसुंदर साहू बैसाखी भाई लक्ष्मी लाल भाई खेमा बरिहा जयराम पटेल नरेश ध्रुव रामप्रसाद बरिहा दुकालू बेहरा महेश्वर भाई मोईन भाई कन्हैया बरिहा ब्रिज लाल साहू भोज राम भाई जय सिंह ध्रुव खाटू राम ठाकुर नरसिंह यादव गणपत सुखरू भाई ललित प्रधान आसाराम बरिहा शोभित राम निषाद प्रहलाद बरिहा भागीरथी दीवान लोकनाथ दीवान एवं प्रसाद दीवान कमलेश निषाद बलदाऊ यादव रामदास धनेश्वर निषाद , गोठान समिति अध्यक्ष विश्राम बरिहा शोभा निषाद खीर राम ठाकुर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन माताएं बहने उपस्थित रही।