प्रदीप साहू ® नगरी | शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि शिक्षा हम सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक उपकरण है हम जीवन में शिक्षा के इस उपकरण का प्रयोग करके कुछ भी अच्छा प्राप्त कर सकते है शिक्षा का उच्च स्तर लोगो को सामाजिक और पारिवारिक आदर और एक अलग पहचान बनाने में मदद करता है शिक्षा का समय सभी के लिए सामाजिक और व्यक्तिगत रूप से बहुत महत्वपूर्ण समय होता है शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल को प्रदान करती है।
उक्त कार्यक्रम में प्रो आर आर मेहरा ,भूषण साहू,रुद्रप्रताप नाग, रामभरोस साहू,भानेन्द्र ठाकुर, ह्रदय साहू, शिखर छाजेड़,तामेश्वरी मरकाम,सोनू चौहान, अंकुश देवांगन, मनीष तिवारी, तेजेंद्र भट्ट,आदित्य ठाकुर, सविता सोन,विमला मरकाम,दुर्गेश नंदनी साहू एवं कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
