Bagbahra : गांधी मानव नहीं महामानव थे- द्वारकाधीश

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । प्रदेश एवं जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक द्वारकाधीश यादव के कार्यालय में एवं उनके मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का पुण्यतिथि मनाया गया। सर्वप्रथम उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि देकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विचार गोष्ठी को मुख्य अतिथि के साथ-साथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बागबाहरा ग्रामीण के अध्यक्ष रवि निषाद, कोमाखान ब्लॉक अध्यक्ष संतोष पटेल ,जिला पंचायत सभापति बसंता ठाकुर, जिला कांग्रेस सचिव राजेश सोनी ब्लॉक उपाध्यक्ष परस सोनवानी वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज हरपाल, तूफान दीवान, प्रदीप यादव सुनील टांडी, दुर्गा सागर, लोकेश दीवान ने भी महात्मा गांधी के जीवनी और देश के प्रति दिए उनके योगदान को बताया ।

संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि अंग्रेजों के 200 साल के मजबूत एवं ताकतवर शासन व्यवस्था को उखाड़ फेंकने में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य एवं अहिंसा का मार्ग ब्रह्मास्त्र का काम किया ।भारत से भागने के अलावा अंग्रेजों के पास और कोई विकल्प नहीं था। उन्होंने देश को आजाद कराने में अपने जीवन समर्पित किया किंतु उनके हत्या किसी विदेशी नहीं गोडसे जैसे घृणित विचार वाले ने किया । गांधीजी मानव नहीं महामानव थे उसके पुण्यतिथि पर उनके सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने संकल्प लेने की जरुरत है ।नगर पालिका बागबाहरा के अध्यक्ष प्रतिनिधि सेतराम बघेल ने आभार प्रकट कर समापन किया । उक्त कार्यक्रम में मिथुन अमित, विक्रम ठाकुर, सुकलाल बरिहा, राजेश श्याम, श्यामलाल ठाकुर, रामसिंह ठाकुर ,डोंगरसिंह ठाकुर, कौशल सिन्हा, रामलाल सिन्हा , रामजी ठाकुर ,मन्नू ठाकुर आदि काफी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications