Bagbahra : परसुली में 3 करोड़ 17 लाख 80 हजार रुपए की लागत से होगा 33/11 kv सब स्टेशन का निर्माण, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों को मिली सफलता

बागबाहरा @ मनीष सरवैया । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में चौमुखी विकास का इतिहास गढ़ रही है। इसी क्रम में राज्य के पूर्वी छोर में स्थित खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में भी विकास की उस गंगा के चलते चारों ओर विकास कार्य चल रहे हैं। इन्हीं विकास कार्यों में मील का पत्थर साबित होगा खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसुली में बनने वाला 33/11 केवी का सब स्टेशन। जिसके चलते क्षेत्र के किसानों को तथा ग्रामीण जनों को बिजली की समस्या से भारी राहत प्राप्त होगी।
हम बात कर रहे हैं खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी छोर में स्थित प्रसिद्ध ग्राम परसुली की। जहां 3 करोड़ 17 लाख 80 हजार 534 रुपए की लागत से 33/11 केवी सबस्टेशन के निर्माण की स्वीकृति शासन के द्वारा प्राप्त हो चुकी है। परसूली में बनने वाले उक्त सबस्टेशन की स्वीकृति छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों के चलते मिली है।
बता दें 2018 के विधानसभा चुनाव में जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनी तो खल्लारी विधानसभा क्षेत्र का चुनावी समर देखने लायक रहा और कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारिकाधीश यादव ने पूरे राज्य में सर्वाधिक मत से विजयी हासिल करते विजयश्री का वरण किया। जिसके चलते प्रदेश के मुखिया और यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने खलारी विधायक द्वारिकाधीश यादव को संसदीय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी और तब से लेकर आज पर्यंत तक खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत प्रवाहित हो रही है।

और जब किसान तथा ग्रामीण जन अपनी समस्या लेकर अपने संसदीय सचिव श्री यादव के पास पहुंचते हैं तो वे तत्काल उनकी समस्याओं का समाधान करने में लग जाते हैं और ऐसी ही एक समस्या थी बिजली की जिसके चलते किसान बहुत ही परेशान रह रहे थे और लगातार परसुली क्षेत्र में सब स्टेशन की मांग उठ रही थी और जब ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री यादव को अपनी यह परेशानी बताई तो उन्होंने तत्काल इस परेशानी के समाधान का आश्वासन देते हुए इस समस्या को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सहर्ष सब स्टेशन की स्वीकृति प्रदान कर दी।
परसूली में बनने वाले सभी स्टेशन के चलते ग्रामीणों की तथा किसानों को होने वाली बिजली की समस्या का जहां एक और निदान मिलेगा वहीं विद्यार्थियों को भी पूरी बिजली प्राप्त होगी जिसके चलते उनके अध्ययन कार्यों में जो बिजली के चलते और और आया करता था वह समाप्त हो जायेगा।
उक्त बिजली सबस्टेशन के स्वीकृत होने से किसानों तथा ग्रामीणों व परसुली क्षेत्र में निवासरत जनता के बीच में प्रसन्नता का माहौल है और उन्होंने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Leave a Comment

Notifications