बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में अब भवन तथा पहले के बने हुए भवनों के मरम्मत की समस्या का समाधान हो गया है। जहां एक और पुराने विद्यालयों के मरम्मत का कार्य पूरा होगा वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में नवीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी होगा।
और इन विकास कार्यों की स्वीकृति मिली छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के प्रयासों के चलते। जिसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हायर सेकेंडरी हाई स्कूल एवं प्राथमिक शालाओं के मरम्मत कार्य एवं अतिरिक्त कार्य के लिए 6 करोड़ 45 लाख 20 हजार की राशि की स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान की गई है।
बता दे उक्त राशि से अतिरिक्त कक्ष प्राथमिक शाला चितमखार 8.07, अतिरिक्त कक्ष हायर सेकण्डरी स्कूल झारा 32.020, प्राथमिक शाला कमरौद मरम्मत 3.100 प्राथमिक शाला मोखा मरम्मत 4.000, प्राथमिक शाला मुनगासेर मरम्मत 4.820, प्राथमिक शाला आमापारा मूनगासेर मरम्मत 0.960,
प्राथमिक शाला कलमीदादर अतिरिक्त कक्ष 16.100 , प्राथमिक शाला मोंगरापाली अतिरिक्त कक्ष8.070,
प्राथमिक शाला सालडबरी मरम्मत 2.950 ,प्राथमिक शाला कन्हारपुरी मरम्मत 3.600, प्राथमिक शाला छोटे खेमडा मरम्मत 1.420, प्राथमिक शाला डोंगाखम्हरिया अतिरिक्त कक्ष 5.200,प्राथमिक शाला पोटिया अतिरिक्त कक्ष 16.100, प्राथमिक शाला ठोंगा मरम्मत 2.350, प्राथमिक शाला रोडा अतिरिक्त कक्ष 5.200, प्राथमिक शाला कौहाकुडा अतिरिक्त कक्ष, प्राथमिक शाला तिलईदादर अतिरिक्त कक्ष 16.100, प्राथमिक शाला अनवरपुर अतिरिक्त कक्ष 5.200,प्राथमिक शाला हिच्छा मरम्मत 3.430 ,प्राथमिक शाला अमेरा अतिरिक्त कक्ष 8.070, प्राथमिक शाला भदरसी मरम्मत 0.500, प्राथमिक शाला छिबरा अतिरिक्त कक्ष 8.070,प्राथमिक शाला बाघामुडा अतिरिक्त कक्ष 5.200, प्राथमिक शाला लालपुर बागबाहरा अतिरिक्त कक्ष 16.10, प्राथमिक शाला पण्डरीपानी अतिरिक्त कक्ष 16.100, प्राथमिक शाला ढोड अतिरिक्त कक्ष 8. 700,प्राथमिक शाला मोहबा अतिरिक्त कक्ष 5.200, प्राथमिक शाला कन्या बागबाहरा अतिरिक्त कक्ष 16.10, प्राथमिक शाला जुनवानीकला अतिरिक्त कक्ष 5.200, प्राथमिक शाला तुपकबोरा अतिरिक्त कक्ष 16.100,
प्राथमिक शाला शिकारीपाली अतिरिक्त कक्ष , 16.100 प्राथमिक शाला ठकुरीपाली अतिरिक्त कक्ष 5.200,प्राथमिक शाला खुडमुडी मरम्मत 0.500, प्राथमिक शाला खुटेरी अतिरिक्त कक्ष 16.100,
प्राथमिक शाला डुमरपाली मरम्मत 4.300, प्राथमिक शाला आमाकोनी मरम्मत ,प्राथमिक शाला खेमडा मरम्मत 1.300 ,प्राथमिक शाला गांजर मरम्मत 0.830,प्राथमिक शाला धरमपुर मरम्मत 0.930 ,प्राथमिक शाला कुशपाली मरम्मत 1.200, प्राथमिक शाला पेण्ड्रा मरम्मत 2.650, प्राथमिक शाला आमगांव मरम्मत 1.500, पूर्व मा. शाला धरमपुर मरम्मत 1.000, पूर्व कन्या मा. शाला गांजर मरम्मत 1.300, पूर्व मा. शाला भदरसी मरम्मत 2.200, हाईस्कूल छुईहा अतिरिक्त कक्ष 8.070, हाईस्कूल टेका अतिरिक्त कक्ष 8.070, हायर सेकण्डरी स्कूल तमोरा अतिरिक्त कक्षा 24.2001, हायर सेकण्डरी स्कूल मोहंदी अतिरिक्त कक्ष 24. 200, हायर सेकण्डरी स्कूल बकमा अतिरिक्त कक्ष 32.200, हायर सेकण्डरी स्कूल बोकरामुडाकला अतिरिक्त कक्ष 24. 200, हायर सेकण्डरी स्कूल लमकेनी अतिरिक्त कक्ष 32.200, हायर सेकण्डरी स्कूल बी. के. बाहरा अतिरिक्त कक्ष 32.200, प्राथमिक शाला खुटेरी जीर्णोद्वार 1.190,
प्राथमिक शाला भरूवामुडा अतिरिक्त कक्ष 8.070, प्राथमिक शाला हरदी अतिरिक्त कक्ष 8.070, प्राथमिक शाला कोटाद्वार जीर्णोद्वार 9.330, प्राथमिक शाला बेलर अतिरिक्त फक्ष 8.070 ,प्राथमिक शाला ठकुरदियाखुर्द जीर्णोद्वार 3.050, हाईस्कूल अरण्ड अतिरिक्त कक्ष 16.100, हायर सेकण्डी स्कूल कौहाकुडा अतिरिक्त कक्ष 32.200, हायर सेकण्डी स्कूल बढईपाली अतिरिक्त कक्ष 32.200, हायर सेकण्डी स्कूल गोडबहाल जीर्णोद्वार 1.850 ,हायर सेकण्डी स्कूल गडवेडा अतरिक्त कक्ष 32.300, इत्यादि विद्यालयों में मरम्मत व निर्माण कार्य संपन्न होंगे।
संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के इन प्रयासों के मिली सफलता के चलते क्षेत्र के विद्यार्थियों तथा उनके पालकों एवं ग्रामीण जनों में अपार हर्ष का माहौल है। और संसदीय सचिव श्री यादव के प्रयासों के प्रति खल्लारी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।